खगडि़या, अगस्त 7 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के एक एएनएम द्वारा महिला को झांसे में लेकर अपने आवास पर गलत इलाज के दौरान यूटेरस व बड़ी आंत में छेद होने का मामला प्रकाश में आया है। इधर घटना के बाद महिला की स्थिति बिगड़ने के बाद परिजनों ने बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया है। घटना गत 21 जुलाई का बताया जा रहा है। पीड़ित महिला की पहचान सौढ़ उत्तरी पंचायत के कोरचक्का गांव के मणिभूषण सिंह की पत्नी सोनाक्षी कुमारी के रूप में की गई है। इधर पीड़ित महिला के पति द्वारा घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं संबंधित एएनएम व उनके पति घर छोड़कर फरार हो गए हैं। इधर पीड़िता के पति मणिभूषण सिंह ने बताया की गत 21 जुलाई की शाम लगभग तीन बजे वे अपनी पत्नी को चेकअप कराने परबत्ता सीएचसी गये...