गंगापार, अक्टूबर 10 -- खेत में काम करने जा रहे किसान सुरेन्द्र कुमार मौर्य को एक अक्तूबर को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने लखनऊ हाईवे स्थित हथिगहां चौराहे के पास टक्कर मारकर भाग निकला। सूचना पाकर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों द्वारा इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान बुधवार देर रात हथिगहां निवासी 54 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार मौर्य की मौत हो गई। बेटे शनि ने नवाबगंज पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे ने तहरीर दी है। मुकदमा पंजीकृत करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...