साहिबगंज, जून 14 -- बोरियो/साहिबगंज, प्रतिनिधि। स्थानीय शर्मा टोला में एक विवाहिता की कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लेने से सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह करीब चार बजे बोरियो सीएचसी में टन्नू शर्मा की पत्नी मनीषा देवी (30) को जहरीला पदार्थ खा लेने पर इलाज के लिए लाया गया। मौके पर उपस्थित डॉ. सुदामा साह ने महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर अवस्था में साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में डॉ. ऋतुराज ने महिला का इलाज शुरू किया। हालांकि करीब आधा घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई। विवाहिता अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हि...