देवघर, सितम्बर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में रविवार शाम को एक मजदूर की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के बरसतिया गांव निवासी 40 वर्षीय चिंतामणि सिंह के रूप में की गई है। मृतक पिछले दो दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती थे और गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा था। मौत की खबर मिलते ही डॉक्टर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक की पत्नी कमली देवी ने बताया कि शुक्रवार को पति चिंतामणि सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। वह घर पर ही मौजूद थे, तभी उन्हें चक्कर आया और वह बेहोश हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर लिया। दो दिनों तक डॉक्टर की देखरेख में इलाज चलता रहा, लेकिन उनकी स्थिति में ...