पलामू, दिसम्बर 10 -- मेदिनीनगर। इलाज के क्रम में मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में मंगलवार की सुबह में अज्ञात युवक की मौत हो गई है। शव की पहचान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। एमआरएमसीएच टीओपी प्रभारी पुष्पा डोडराय ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व गंभीर स्थिति में उसे एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के क्रम में सोमवार की रात में उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेते हुए एमआरएमसीएच पोस्टमार्टम हाउस में रखते हुए पहचान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...