लखनऊ, अगस्त 20 -- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने भेंट की। नैक पुनर्मूल्यांकन में केजीएमयू को ए डबल प्लस रैंकिंग मिलने पर राज्यपाल ने बधाई दी। कुलपति ने आभार व्यक्त किया। राज्यपाल ने केजीएमयू परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कहा कि इस उपलब्धि को बनाए रखना। केजीएमयू को विश्व स्तरीय रैंकिंग प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करना जरूरी है। सभी को विश्वविद्यालय और मेडिकल छात्रों के हित को केंद्र में रखकर काम करना चाहिए। अपने ज्ञान और विचारों का उपयोग विश्वविद्यालय की उन्नति और छात्रों के कल्याण में करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि इस दिशा में वैज्ञानिक मेहनत की आवश्यकता है। विश्वविद्यालयों के नैक मूल्यांकन को और बेहतर बनाने के मकसद से वह खुद 12 कुलपतियों के साथ बेंगलुरु जाकर मार्गदर्शन लेकर आईं...