गोरखपुर, जून 15 -- गोरखपुर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) की जिला इकाई की ओर से रविवार को मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में सीडीई प्रोग्राम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्पीकर डॉ. तय्यब सुल्तान खान ने बताया कि क्लीनिक पर अगर मेडिकल कॉम्प्रोमाइज मरीज आएं तो उसे मैनेज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ब्लड शुगर, दिल व गुर्दा के मरीज, अस्थमा, गर्भवती, डायलिसिस मरीज के इलाज में कई समस्याएं रहती हैं। इनको सर्जिकल ट्रीटमेंट देंने में कई एहतियात बरतने पड़ते हैं। इसके लिए प्रोटोकॉल तय होते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. प्रशांत माथुर, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अमित सिंह, सचिव डॉ. एएन शर्मा, डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. अंकिता जायसवाल, डॉ. जेएन शुक्ला, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. चैन कोवई, डॉ. संजीव श्रीवास्तव, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. आशीष शाही, डॉ. अभिषेक सूर्यवंशी, ड...