कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के काजू गांव निवासी सुनील कुमार मजदूरी करता है। उसने बताया कि एक सप्ताह पहले गांव के एक दबंग ने बाइक से टक्कर मारकर उसकी मां को घायल कर दिया था। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के समय दबंग ने इलाज का पैसा देने का वादा किया था। बुधवार की सुबह उसने दबंग के घर जाकर इलाज के पैसे मांगे। पैसा मांगने पर वह आगबबूला होकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर वह मारपीट करने पर आमादा हो गया। लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...