गोरखपुर, मार्च 4 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के पतरा बाजार निवासी नंदकिशोर अपने ससुर और साले के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दिखाने के लिए लाइन में लगकर पर्ची बनवा रहा था। उसी दौरान पाकेटमार ने पैंट की जेब में रखा पर्स चुरा लिया, जिसमें 2200 रुपये, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस चोरी हो गया। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत मेडिकल चौकी पुलिस से की है। कुशीनगर जिले के पिपरही निवासी वीरेंद्र पाण्डेय अपना और अपने बेटे का इलाज कराने मेडिकल कॉलेज मंगलवार को आये थे अपने बेटे को सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक के न्यूरोलॉजी विभाग में दिखाए और अपने को खुद नेहरू चिकित्सालय के ऑर्थो ओपीडी में पर्ची जमा कर रहे थे। उसी समय पीछे जेब में रखा एक हजार रुपये पाकेटमार ने निकाल लिया। पीड़ित ने मेडिकल कॉलेज चौकी पर पहुंचकर बताए कि दवा खरीदने और घर जाने...