पलामू, जून 29 -- मेदिनीनगर। शहर में स्थित संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत झामुमो के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन से मुलाकात जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। उन्होंने बताया कि दिशोम गुरु आईसीयू में है। राज्य की जनता उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि राज्य को अभी दिशोम गुरु की आवश्यकता है। उन्होंने राज्य की स्थापना और विकास खासकर जनजातीय समुदाय को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया है। उनके प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...