पलामू, सितम्बर 12 -- मेदिनीनगर। मनातू के केदल गांव में हुई पुलिस और उग्रवादी के बीच हुई मुठभेड़ में घायल सिपाही रोहित कुमार से गुरुवार को लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर की टीम मिलकर उत्साहवर्द्धन किया। इस मुठभेड़ में दो जवान सुनील राम एवं संतन मेहता शहीद हो गए हैं। घायल जवान का इलाज डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ एवं डॉ. उदय कुमार सिंह की देखरेख में निर्मला मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा है। क्लब के अध्यक्ष गुरबीर सिंह ने कहा कि शहीद जवानों के कर्तव्य परायण होने की चर्चा हर मंच पर होती है। टीम में निलेश चंद्र, परिमल प्रसून, अनूप कुमार, मनोज सोनी, इंद्रदेव पासवान, प्रफुल्ल कुमार, रणजीत मिश्रा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...