गंगापार, दिसम्बर 14 -- शनिवार से बारा क्षेत्र में घना कोहरा एवं ठंड बढ़ गई है। इसके बावजूद अलाव नहीं जलाए गए हैं। इससे राहगीरों को परेशानी होती है। जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने बारा तहसील में पूर्व निर्धारित चौदह स्थानों बारा तहसील परिसर, बारा तिराहा, इरादतगंज ग्लाश फैक्ट्री के सामने, घूरपुर चौराहा, जसरा टेंपो स्टैंड,रेरा मोड़ जसरा, गौहनिया चौराहा, जारी चौराहा, नारीबारी चौराहा, लालापुर तिराहा,राम भवन चौराहा शंकरगढ़, शिवराजपुर चौराहा,पटहट रोड बस स्टैंड शंकरगढ़,लोहगरा नीबी बस स्टैंड पर अलाव जलाने के लिए हल्का लेखपालों को निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद इलाके में अलाव नहीं जलाए गए हैं। इससे आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। इस संबंध में तहसीलदार बारा रोशनी सोलंकी ने बताया कि अलाव जलाने के लिए लेखप...