संभल, जुलाई 26 -- नगर में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला के शहीदों की याद में अकीदत और आस्था का अनूठा मंज़र तब देखने को मिला, जब शुक्रवार को नगर के विभिन्न इमामबाड़ों से चेहलुम की जियारत के लिए 64 ज़ायरीन का कारवां इराक के पवित्र शहर कर्बला की ओर रवाना हुआ। तपती दोपहर में "लब्बैक या हुसैन" की सदाओं और अश्कों से भीगी निगाहों के साथ सैकड़ों अकीदतमंदों ने उन्हें विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...