महाराजगंज, मार्च 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भिटौली क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द गांव में कार को पास देने को लेकर कहासुनी में बरगदवा निवासी इरफान की हत्या के केस में पुलिस ने वांछित आरोपित हारिश खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस हत्याकांड में आठ नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज था। तीन आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक पांच सितम्बर 2024 की रात को क्षेत्र के बरगदही गांव निवासी इरफान अपने भाई के साथ कम्हरिया खुर्द गांव में अपने बहन के घर दावत पर गया था। कार से वापस लौटते समय कम्हरिया खुर्द गांव में ही सामने से दूसरी कार आ गई। कार को साइड देने को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। आरोप है कि उस दौरान इरफान व उसके भाई पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस घटना में इरफान की मौत हो गई थी। इरफान के भाई अबरार के त...