नई दिल्ली, अगस्त 18 -- इरफान पठान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बदतमीज हरकतों के बारे में बताया था कि कैसे फ्लाइट में जाते समय पाकिस्तानी प्लेयर ने उन्हें छेड़ा था और फिर कैसे उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौरी थी। यह वीडियो सिर्फ भारत में ही नहीं चला बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी इसने आग लगाई। ऐसे में लगा कि इरफान पठान को पाकिस्तान की ओर से आलोचना झेलनी पड़ेगी, मगर हुआ इसका उलटा ही। उन्हें आलोचना की जगह सपोर्ट मिला है। यह भी पढ़ें- किसने बनाए भारत की जीत में सबसे ज्यादा प्रतिशत रन? सचिन-कोहली से ऊपर ये खिलाड़ी जी हां, यह सपोर्ट और किसी ने नहीं बल्कि शाहिद अफरीदी के टीम मेट दानिश कनेरिया की ओर से मिला है। कनेरिया ने इरफान पठान का इंटरव्य...