नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- इरफान खान के बेटे बाबिल खान के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। बाबिल ने अपनी मेहनत से फैंस का दिल जीता है। अब तक वह कई फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं। अब बाबिल ने हाल ही में कहा कि वह प्लान बना रहे हैं अपने नाम के आगे से खान हटाने का।क्या बोले बाबिल फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बाबिल ने कहा, 'मैं प्रिंस हूं, लेकिन मेरे दादा जी ने सब दे दिया था। उन्होंने खुद को उस जीवन से पूरी तरह अलग कर दिया था। बाबिल ने आगे कहा कि उनके पिता ने अपने करियर में बाद में खान सरनेम यूज करना बंद कर दिया था।' पिता की च्वाइस से इंस्पायर्ड बाबिल ने कहा कि वह भी ऐसा कुछ करने का प्लान बना रहे हैं ताकि उनकी पर्सनल आइडेंटिटी आगे आए। उन्होंने कहा, इससे आपको आपकी अपनी आइडेंटिटि नहीं मिलती है तो अपनी व्यक्तित्व को शाइन करने के लिए आपको वंश...