मऊ, सितम्बर 13 -- मऊ। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित संकल्प हब फार इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत चल रहा दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का शुक्रवार को विकास खंड कोपागंज के सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम में कार्यकत्रियों को सरकार की योजनाओं से परिचित कराया गया। जेंडर स्पेशलिस्ट राखी राय ने विभाग से संचालित योजनाओं जैसे-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, शक्ति सदन, सखी निवास आदि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। तृप्ति राय ने हेल्प लाइन नंबर 181 सखी वन स्टांप सेंटर की जानकारी दी। साथ ही मिशन शक्ति के उद्देश...