गुड़गांव, अगस्त 15 -- गुरुग्राम। सेक्टर-69 में बिल्डर की एक निर्माणाधीन साइट पर गुरुवार को बेसमेंट की मिट्टी धंसने से 30 फीट लंबी दीवार गिर गई थी। इससे उसके पास नीलकंठ एन्क्लेव की रिहायशी इमारतों में दरार आ गई। दस इमारतों को खाली करा लिया गया। अब इमारतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईआईटी दिल्ली या सीबीआरआई से स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाएगा। दीवार गिरने के बाद नीलकंठ एन्क्लेव की एक बिल्डिंग झुक गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी दस बिल्डिंग को खाली कराकर सील कर दिया। इन इमारतों में लगभग 400 लोग रह रहे थे। सभी को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला ने बताया कि इमारतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईआईटी दिल्ली या सीबीआरआई से स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाया जाएगा। ऑडिट रिपोर्ट के आधार ...