जौनपुर, जनवरी 24 -- जौनपुर, संवाददाता। हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की विलादत के मौके पर खुटहन क्षेत्र के शेखपुर गांव स्थित रौज़ा-ए-इमाम हुसैन पर जश्ने सफ़ीनतुननिज़ात का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे। पूरा माहौल इमाम हुसैन की मोहब्बत और ज़िक्र से भर गया। अध्यक्षता मौलाना शाज़ान ज़ैदी ने की। हदीसे किसा की तिलावत मौलाना अहमद हसन खान ने की, जिसे सुनकर लोग भावुक हो उठे। मौलाना अम्बर अब्बास खान ने इमाम हुसैन की ज़िंदगी पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन का जीवन इंसाफ, सब्र, कुर्बानी और हक के रास्ते पर चलने की सीख देता है। उन्होंने लोगों से समाज में अमन और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में शायरी का भी आयोजन हुआ। तनवीर जौनपुरी, फहमी इमामपुरी, रोमान इमामपुरी, गुलफाम इमामपुरी, अबुजर गौसपुरी, रेहान इमाम...