सुल्तानपुर, जनवरी 23 -- सुलतानपुर। हज़रत इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश पर शुक्रवार को बधुआंकलां में स्टाल लगा कर फल और, मिठाई, बिसलरी पानी, चॉकलेट आदि वितरित किए गए। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी। इस दौरान हजारों लोगों ने इमाम हुसैन (अ. स.) को यौम-ए-विलादम पर याद किया। खादिम अब्बास ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश पर शुक्रवार को मिठाई फल पानी व चॉकलेट आदि का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इमाम हुसैन इंसानियत के मसीहा हैं पूरी दुनिया के हर कौम, धर्म के लोग इनका सम्मान करते हैं। मौलाना फकीह हैदर ने कहा कि ये आयोजन इमाम हुसैन की याद में है जो करोड़ों इंसानों के लिए गरिमा, शांति और बुनियादी मानवाधिकारों के साथ रहने के लिए प्रेरणा स्रोत है। इमाम हुसैन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत...