प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज। इमाम हुसैन की शहादत की याद में शनिवार की गढ़ीकला शाहगंज में यादें हुसैन कव्वाली पेश की गई। इस मौके पर कव्वाल रईस मियां और तस्लीम आरिफ ने कर्बला के दर्दनाक मंजर को कव्वाली के रूप में पेश की। कव्वाली सुनकर लोगों की आंखें नम हो गईं और हर दिल कर्बला के मंजर को महसूस करने लगा। संयोजन शबनम ने किया। जफर अहमद, शकील, सोनू मोहम्मद अहमद अकरम शगुन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...