रुडकी, जुलाई 6 -- क्षेत्र के शाहमांसुर और कूड़कावाला गांव में रविवार को मोहर्रम का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ताजिये निकाले गए और लोगों ने कर्बला के शहीदों, विशेष रूप से इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया। गांवों में सुबह से ही मोहर्रम को लेकर धार्मिक माहौल बना रहा। समुदाय के लोगों ने ताजियों को सजाया और जुलूस की शक्ल में गांव के मुख्य मार्गों से होकर उन्हें निकाला। क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ग्रामवासियों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का परिचय देते हुए पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...