नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के बयान की ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने कड़ी निंदा की। इलियासी ने कहा कि मदनी के बयान का मकसद देश का माहौल खराब करना, लोगों में डर पैदा करना और अराजकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि लाल किले पर धमाका देश का माहौल खराब करने की साजिश थी। उन्होंने कहा कि उनकी जमीयत उलेमा-ए-हिंद को आतंकवाद का विरोध करना चाहिए था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...