बोकारो, मई 16 -- इमामुल हई खान लॉ कॉलेज में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी बोकारो की ओर से गुरूवार को जागरूकता अभियान व रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें इमामुल हई खान लॉ कॉलेज व अल हबीब टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के 20 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। कैंप में इमामुल हई खान लॉ कॉलेज के सचिव डॉ रईस अहमद खान के साथ दोनों कॉलेज के प्राचार्य, टीचिंग व नन टीचिंग स्टॉफ शामिल रहे। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ब्लड सेंटर बोकारो के चेयरमैन डीएन चौबे,सुरेश बुधिया, लैब टेक्नीशियन संजय कुमार वर्मा, सुभाष चन्द्र महतो व लैब अटेंडेंट बीडी सिंह ने योगदान देकर जागरूकता अभियान व रक्तदान शिविर को सफल बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...