नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली। इमामी लिमिटेड का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 29.7 प्रतिशत घटकर 148.35 करोड़ रुपये रह गया। जीएसटी दरों में कटौती की उम्मीद में अस्थायी रूप से बिक्री घटने और कुछ उत्पाद श्रेणियों पर अत्यधिक बारिश के प्रभाव के कारण उसका मुनाफा कम हुआ। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 210.99 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। इमामी ने कहा कि जीएसटी दर में 12 प्रतिशत या 18 प्रतिशत से पांच प्रतिशत तक की कटौती संरचनात्मक रूप से सकारात्मक है, जिससे दीर्घकालिक मांग में तेजी की नींव रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...