गया, मार्च 2 -- इमामगंज, एक संवाददाता। इमामगंज थाना क्षेत्र के कोयलिया गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक 85 साल की महिला की मौत हो गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कोयलिया गांव में दो लोगों के बीच मारपीट हुई। बसंती देवी की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों ने पिंटू यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। किसी भी पक्ष से प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...