गया, अगस्त 17 -- बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही इमामगंज में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए गठबंधन के जदयू जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इमामगंज सीट से जदयू प्रत्याशी उतारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस सीट पर जदयू का लंबे समय से दबदबा रहा है और पिछले चुनाव में जनता ने केवल जदयू को ही वोट दिया। परंतु जीतने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिला। इस बार क्षेत्र भ्रमण में गांव-गांव से जदयू प्रत्याशी की मांग सामने आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...