बलरामपुर, जून 18 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। रेहरा माफी के इमाबरगाह मरहूम मुहम्मद ज़ाहिद में मंगलवार शाम अन्जुमने वफाये अब्बास के बैनर तले जश्न-ए-ईद गदीर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी फहमीद रज़ा व ज़ुहैर अब्बास ने की। संचालन कासिम आजमी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा प्रदेश महासचिव हिलाल रिजवी रहे। लखनऊ के मौलाना रज़ा इमाम जरगाम ने बताया कि मुहम्मद साहब ने 18 जिल्हिज को अपने आखरी हज से वापसी के समय गदीर खुम के मैदान में सवा लाख हाजियों की उपस्थित में अपने चचरे भाई हज़रत अली को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था। इसी की याद में दुनिया भर के शिया मुसलमान जश्न मनाते हैं। इससे पूर्व मौलाना ज़ायर अब्बास, मौलाना मुहम्मद अली, मज़हर सईद बहराइची, मौलवी इरफान हैदर, डॉ इफहाम, सुहैल बस्तवी, फसाहत जौनपुरी, आबिस सुल्तानपुरी, अज़ी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.