रांची, सितम्बर 14 -- खूंटी, संवाददाता। सोयको थाना क्षेत्र के रुगड़ी गांव में शनिवार को इमली पेड़ की डाली गिरने से रुगड़ी गांव की सुमि मुंडू का घर छतिग्रस्त हो गया। घर छतिग्रस्त होने से पूरे परिवार के समक्ष सिर छिपाने की जगह की भी कमी हो गयी। पीड़िता ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। सुमि मुंडू ने बताया कि अत्याधिक बारिश होने के कारण इमली का एक विशाल पेड़ का बड़ा हिस्सा सड़क पर गिर गया था। शनिवार शाम को पेड़ का दूसरा हिस्सा उनके घर पर गिर गया जिससे मकान पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। उन्होंने प्रशासन से आपदा राहत फंड से जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...