लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- इलाके के भैरमपुर में रविवार को एक अनोखी रस्म अदा की गई। ग्रामीणों ने इमली के पौधे को दुल्हन व कुएं को दूल्हा बनाकर विधि विधान से विवाह कराया। इसमें क्षेत्र के तमाम लोग जुटे। निघासन तहसील के गांव भैरमपुर में कुआ संग इमली का विवाह रविवार शाम को धूमधाम से कराया गया। जिसमें बरातियों ने डीजे पर खूब डांस किया। साथ खाने व मीठे की पूरी व्यवस्था की गई। भैरमपुर निवासी जग्गनाथ यादव बताते है कि सन 1960 में गांव निवासी खुशीराम यादव ने इस तरह का आयोजन किया था। इसके बाद परिवार में बंटवारा हुआ तो एक पुत्र के हिस्से में कुंआ आ गया। वहीं एक पुत्र के हिस्से में बाग में लगा इमली का पेड़ आया। पेड़ में दीमक लगने की वजह से पेड़ खत्म हो गया था। इससे परिवार को विवाह की रस्म पूरी करने में दिक्कत होती थी। परम्परा के हिसाब से विवाह में उस कुंए...