सहारनपुर, अक्टूबर 6 -- पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए एक लाख के ईनामी बदमाश इमरान को एक गोली लगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इमरान के सीने में गोली लगी है। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद इमरान के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। शामली के थाना थानाभवन अंतर्गत सोंता रसूलपुर गांव निवासी बदमाश इमरान पर चोरी, लूट और डकैती के 15 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी हिस्ट्रशीटर अपराधी भी है। रविवार रात इमरान ने थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में अपने साथी के साथ बाइक लूट ली थी। इसके बाद दोनों बदमाश अलग-अलग बाइक पर अंबाला-देहरादून हाइवे पर सरसावा की तरफ फरार हो गए थे। कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने के बाद थाना सरसावा पुलिस भी सक्रिय हो गई थी, जबकि गागलहेड़ी पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही थी। थाना सरसावा क्षेत्र में बदमाशों के साथ...