अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीनदयाल अस्पताल में उपचार के बिना मरीज को रेफर करने के प्रकरण में जांच शुरू हो गई है। जांच कमेटी ने इमरजेंसी वार्ड में स्टाफ से पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले। शुक्रवार को कमेटी अपनी रिपोर्ट सीएमएस को देगी। रविवार शाम हैबतपुर निवासी गिरीश शर्मा मारपीट में घायल होकर अस्पताल पहुंचा था। परिजनों का आरोप है कि सिर से खून बह रहा था, इसके बावजूद चिकित्सकों ने पट्टी तक नहीं की और सीधे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल मरीज को बिना प्राथमिक उपचार दिए मेडिकल कॉलेज रेफर करने के मामले में सीएमएस डॉ. एमके माथुर ने जांच के आदेश दे दिए। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट तलब की गई थी। सीएमएस ने कहा कि जांच शुरू हो चुकी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई ...