उन्नाव, जून 22 -- उन्नाव। रविवार को जिला अस्पताल की ओपीडी बंद रहने से मरीज चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए इमरजेंसी वार्ड पर निर्भर रहे। इसदौरान बुखार, पेट दर्द, डायरिया के मरीजों की इमरजेंसी वार्ड में भीड़ रही। रविवार को इन बीमारियों से पीड़ित 24 मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। मरीजों की भीड़ बढ़ने से वार्ड में बेड़ कम पड़ गए। इससे यहां तैनात कर्मियों ने कम गंभीर मरीजों को वार्ड में भर्ती कर गंभीर मरीजों को बेड़ उपलब्ध कराए। हालांकि पर्याप्त बेड़ न होने से एक बेड़ पर दो मरीजों को भर्ती कर उपचार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...