गाजीपुर, जून 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। एक तरफ राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लगातार सुदृढ करने का दावा कर रही है, जबकि हकीकत कोसों दूर है। आलम यह है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी के पास लगा वाटर कूलर खराब है। मरीजों और तीमारदारों को शुद्ध पेयजल के लिए पानी की बोतल खरीदना पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह बने हैं। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों सहित तीमारदारों की भीड़ रही। यही हॉल इमरजेंसी वार्ड का भी रहा। वार्ड में भर्ती मरीजों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। मजबूरी में वह दुकानों से महंगी बोतल का पानी खरीदकर पी रहे थे। इसके अलावा वार्ड में शौचालय की भी व्यवस्था सही नहीं है। इसमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे मरीज सहित उनके साथ आये परिजनों को परेशानियों क...