मधुबनी, जुलाई 23 -- झंझारपुर। झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल का आपातकालीन (इमरजेंसी) भवन बेहद दयनीय स्थिति में है। इससे यहां भर्ती मरीजों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। दो मंजिला इस इमारत की दीवारों में कई जगहों पर पीपल, बरगद और अन्य किस्म के पेड़-पौधे उग आए हैं, जो अंदर से दीवारों को खोखला कर रहे हैं। मरम्मत के अभाव में भवन दिन-ब-दिन जर्जर होता जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन इस गंभीर मामले पर उदासीन बना हुआ है। इस जर्जर भवन के भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर कक्ष, प्रसव वार्ड, महिला वार्ड और जनरल वार्ड जैसे महत्वपूर्ण विभाग स्थित हैं। यहां हर दिन दर्जनों मरीज इलाज के लिए भर्ती होते हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं बनी हुई हैं। वहीं, पहली मंजिल पर मरीजों के लिए दीदी की रसोईघर (जहां भोजन तैयार होत...