मिर्जापुर, अगस्त 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल की इमरजेंसी गेट पर शनिवार से आपातकाल सेवक की तैनाती कर दी गई है। जो एंबुलेंस से मरीज आने पर उन्हें गेट से स्ट्रेचर पर इमरजेंसी में ले जाएंगे। जिससे मरीज और उनके तीमारदार को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। आपातकाल सेवक की 24 घंटे तैनाती रहेगी। अभी कुछ दिनों पूर्व मंडलीय अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक पिता अपने जख्मी बेटे को पीठ पर लादकर इमरजेंसी से एक्सरे कराने जा रहा था। वायरल वीडियो के बाद मामला सामने आया था कि स्ट्रेचर या व्हीलचेयर न मिलने से पिता अपने जख्मी बेटे को कंधे पर लादकर एक्सरे कराने जा रहे थे। मामले के बाद मंडलीय अस्पताल प्रशासन ने एक नई व्यवस्था शुरु की। जिससे मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके। मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ....