लखनऊ, अक्टूबर 9 -- बलरामपुर अस्पताल में देर रात काफी देर तक शव वाहन चालक ने किया हंगामा शव ले जाने मना किया, उच्चाधिकारियों ने समझाया तो तिरछा वाहन खड़ा कर दिया लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में बुधवार देर रात अजीब मामला सामने आया। शव वाहन के चालक ने इमरजेंसी के सामने मुख्य मार्ग पर तिरछी तरीके से गाड़ी खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। इससे एंबुलेंस व दूसरे वाहन से मरीजों को इमरजेंसी में लाने और ले जाने में लोगों को काफी दिक्कत हुई। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। आखिरकार बाद में पहुंची पुलिस ने चालक को समझाकर स्थिति को संभाला। वाहन को हटवाया। इस मामले का वीडियो भी वॉयरल हुआ है, लेकिन हिन्दुस्तान वॉयरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में बुधवार रात एक मरीज का निधन हो गया। अस्पताल के ईएमओ ने तीमारदारों की मां...