अमरोहा, फरवरी 15 -- अमरोहा। शब-ए-बारात के सिलसिले में शबीने की महफिल का आयोजन किया गया। रातभर कुरान की तिलावत सुनने के बाद लोगों ने मरहूमीन की मगफिरत की दुआ के साथ गुनाहों की तौबा की। आखिर में मुल्क में अमन-चैन और कौम की सलामती की दुआ संग महफिल का समापन किया गया। गुरुवार रात शहर के मोहल्ला नौबत खाना में फैजान-ए-शाह विलायत कमेटी की ओर से अध्यक्ष आलम वारसी के आवास पर नूरानी महफिल का आयोजन किया गया। इस दौरान मास्टर असलम उस्मानी, अशरफ अली, जाहिद अली, शोजब नवाज, मोहम्मद नदीम, मुकीम अहमद, उवैस खान, सिकंदर अली, मुजम्मिल उल्लाह खान, मुजीब वारसी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...