मऊ, मार्च 14 -- मऊ। पाक माह रमजान को लेकर रोजेदार काफी उत्साहित दिखाई दे रहा। बुधवार को रमजान माह के दूसरे दिन रोजे को लेकर जिले भर में मुस्लिम बंधुओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। सुबह सहरी के बाद रोजा रख दुआख्वानी किया। और दिन में पांच वक्त की नमाज और तराविह अदा की गई। इस दौरान मस्जिदों में खासी रौनक रही। साथ ही साथ रमजान माह को लेकर बाजार भी देर शाम तक गुलजार रहा। रोजेदार बाजारों में फलों समेत अन्य खाद्य वस्तुओं की जमकर खरीदारी किया।नगर समेत ग्रामीण अंचलों में पाक माह रमजान को लेकर रोजेदार काफी उत्साहित हैं। पाक-ए-रमजान माह के दूसरे दिन मुस्लिम भाईयों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। जिले के विभिन्न मस्जिदों में रोजेदार ने नमाज अदा किया। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग शामिल रहे। रोजेदार एक महीना तक रोजा का रस्म निभाते हुए वे अल्लाह की इ...