आगरा, जून 1 -- सिकंदरा के बाईं बाजार निवासी खलील शाह घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ मजार पर इबादत के लिए गए थे। शाम को लौटे तो घर का ताला टूटा था। अंदर कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। जेवर और नकदी गायब थे। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। खलील ने पुलिस को बताया कि घटना 29 मई है। वह पत्नी के साथ सुबह लगभग सात बजे दरगाह गए थे। शाम को लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे। अंदर रखे लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवर और करीब 5500 रुपये की नकदी चोरी हो गए। पड़ोस के लोगों के साथ आरोपितों की तलाश की। पुलिस चोरों तक पहुंचने के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...