गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम। इफ्को चौक पर एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से इसमें सवार एक निजी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर की मौत हो गई। हादसे में ऑटो में सवार ऑटो चालक समेत चार लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान बिहार के सीवान जिले के रहने वाले 30 वर्षीय अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अमरेंद्र कुमार सेक्टर 45 स्थित कन्हई गांव में किराए पर रहते थे। वह बॉम्बे सेविंग नामक कंपनी में डेटा एनालिसिस का काम करते थे। सोमवार शाम को वह अपनी ड्यूटी खत्म कर उद्योग विहार से ऑटो में सवार को वापस कन्हई गांव जा रहे थे। इफ्को चौक पर जैसे ही ऑटो मुड़ा,सामने से आए बाइक सवार को बचाने के लिए ऑटो चालक ने मोड़ा तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो के नीचे अमरेंद्र कुमार और ऑटो चालक दब गए, जबकि तीन तीन-अन्य यात्री मामूली रूप से घायल...