प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 18 -- कुंडा। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने संग्रामगढ़ पुलिस को तहरीर दी। किसानों की शिकायत पर 24 अक्तूबर को द्वारिका खाद भंडार नरई का निरीक्षण किया। संतोष कुमार वैश्य के नाम से उवर्रक ब्रिकी का निबंधन प्राधिकार पत्र पाया गया। अन्य उवर्रकों के साथ 30 बोरी डीएपी इफ्कों ब्रांड मिली जो दुकान पर बेचने की अनुमति नहीं है। दुकान पर अवैध डीएपी पाए जाने पर उससे स्पष्टीकरण मांगा गया। लेकिन वह स्पष्टीकरण नहीं दे सके। जिससे इफ्को ब्रांड की डीएपी विक्रय को लेकर अवैध व्यवसाय करने की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर खाद विक्रेता संतोष कुमार वैश्य के खिलाफ आवश्य वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...