बदायूं, अगस्त 30 -- इफको द्वारा किसानों को गुणवत्ता युक्त एवं प्रभावी नैनो तकनीक को पहुंचाने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र उझानी के किसारुआ फार्म पर दो जुलाई को उड़द की बुआई के समय दानेदार डीएपी के प्रयोग में कमी (आधी संस्तुति मात्रा 20 किग्रा प्रति एकड़) एवं नैनो डीएपी पांच मिली प्रति किग्रा कई दर से बीजशोधन कर बुआई करायी गयी। शुक्रवार को 45 दिन की फसल में नैनो डीएपी पांच मिली प्रति लीटर की दर से स्प्रे कराया गया। नैनॊ से डीएपी से उपचारित फसल प्रक्षेत्र में ग्रोथ अच्छी है। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र उझानी के वैज्ञानिक डॉ. सौहर्द दुबे, अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, ईफको जिला प्रबंधक जितेंद्र कुमार, इफको अनिल कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...