पलामू, दिसम्बर 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। इप्टा ने कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर छतरपुर के पत्रकार अरूण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके निर्भीक,संघर्षशील और बहुआयामी व्यक्तित्व को याद किया।अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव केडी सिंह ने कहा कि अरुण सिंह की पहचान एक सजग पत्रकार और ग्रामीण चिकित्सक के रूप में थी। वे एक जुझारू किसान आंदोलनकर्ता भी रहे। किसानों की इच्छामृत्यु के मुद्दे को लेकर उन्होंने व्यापक आंदोलन किया था, जिसमें हजारों किसानों ने भाग लिया। अपने जीवन में उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से गरीब, मजदूर और किसानों को जागरूक करने का निरंतर प्रयास किया। प्रगतिशील लेखक संघ के जिला अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि अरुण सिंह के व्यक्तित्व में गहरी विविधता थी। उनमें यह विशेष गुण था कि वे जहां भी जात...