गुमला, अगस्त 18 -- कामडारा, प्रतिनिधि। वीर बिरसा क्रीड़ा समिति कामडारा के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुरू हुई पांच दिनी खस्सी हॉकी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में कुल 52 टीमों ने भाग लिया। अंडर-17 वर्ग के फाइनल मुकाबले में संत मैरिज स्कूल कुदा और इपिफानी बालक छात्रावास कामडारा आमने-सामने हुए। जिसमें इपिफानी बालक छात्रावास की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की। विजेता- उपविजेता टीमों को समिति की ओर से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व 15 अगस्त को विधायक जिगा सुसारन होरो ने मिशन मैदान पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहर्वद्धन कर सम्मानित किया था। आयोजन समिति ने स्थानीय पूर्व हॉकी ओलंपियन मनोहर तोपनो,कोच जगन तोपनो समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष वरदान तोपनो,उपाध्यक्ष तिलक ...