मोतिहारी, जुलाई 3 -- मोतिहारी, हिप्र.। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले में सबसे पहले गणना फॉर्म अपलोड करने वाले बीएलओ विकास कुमार प्रथम , अब्दुल मन्नान द्वितीय व तारकेश्वर दुबे तृतीय स्थान प्राप्त किया। विकास कुमार हरसिद्धि विधान सभा के मतदान केंद्र संख्या 129 के बीएलओ हैं। अब्दुल मन्नान कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 177 के बीएलओ हैं । वही तारकेश्वर दुबे पिपरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 168 के बीएलओ हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं से वापस प्राप्त गणना प्रपत्र को अपलोड करने की सुविधा 01 जुलाई की शाम बीएलओ ऐप पर शुरू की गयी। यह सुविधा शुरू होते ही तीनों बीएलओ गणना प्रपत्र को अपलोड कर पूर्वी चंपारण जिला में जारी इस महाअभियान को गति प्रदान की है। उपलब्धि पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम ...