हरिद्वार, अगस्त 29 -- हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला, सप्तऋषि, शिवनगर, रानी गली, मुख्या गली, गंगाधर महादेव नगर, खड़खड़ी, भीमगोड़ा, शांतिकुंज, अपर रोड, सब्जी मंडी में जलभराव हो गया। कनखल के संदेश नगर, लाटोवाली, रविदास बस्ती ज्वालापुर रोड, कनखल थाना रोड में लोग जलभराव से परेशान रहे। ज्वालापुर के रानीपुर मोड़, भगतसिंह चौक, गुरुद्वारा रोड, कटहरा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, सर्राफा बाजार, चौक बाजार, अनाज मंडी, सुभाष नगर, पांवधोई, चौहानान, पीठ बाजार, लोधामंडी, कैतवाड़ा, कोटरवान आदि क्षेत्रों में जलभराव से लोगों को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...