चम्पावत, जुलाई 22 -- लोहाघाट। ग्राम पंचायत सुंई पऊ के छमनिया तोक में सावन के पहले सोमवार की रात को महिलाओं ने भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन किया। इस दौरान महिलाओं ने एक से बढ़कर एक भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। जानकी अधिकारी के आवास पर कार्यक्रम का शुभारंभ बुजुर्ग महिला जानकी चतुर्वेदी ने दीप जलाकर किया। सोनी चतुर्वेदी ने इन्हीं नैनो में छिपा होगा कन्हैया मेरा..., गीता देव ने झूमा में उड़ रही धूल, धूल मोहे प्यारी लगे..., लक्ष्मी चतुर्वेदी ने लगाए आस बैठे हैं, अरे ओ बांसुरी वाले..., और सुनीता चतुर्वेदी ने जरा फूल बिछा दो आंगन में, मेरी मैय्या आने वाली है...,जीएस पंत ने दूर खड़े क्या देख रहे हो सांवलिए सरकार कन्हैया ले चल परली पार भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। ढोलक पर कंचन चतुर्वेदी ने संगत दी, जिसने भजनों में और भी रंग भर...