मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी काजल कुमारी के साथ साइबर अपराधियों ने 17,998 रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता इसको लेकर सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। युवती ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक मैसेज प्राप्त हुआ। उस पर भरोसा कर उन्होंने ऑनलाइन निवेश कर दिया। इसके बाद उनके खाते से कुल 17,998 रुपये की कटौती हो गई। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने 17,000 रुपये को होल्ड कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...