हाथरस, जुलाई 1 -- सासनी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव समामई में इन्वेटर के करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला को मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गांव समामई निवासी ब्रजेश कुमार की पत्नी प्रीति कश्यप उर्फ बबीता सोमवार को अपने घर में काम कर रही थी। बताते हैं कि बिजली जाने पर वह इन्वेटर का प्लग लगा रही थी। तभी इन्वेटर में किसी प्रकार करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आने से करीब तीस वर्षीय प्रीति कश्यप चिपक गई, उधर घर में अचानक अंधेरा होने के कारण सास जब नीचे आई तो प्रीति इन्वेटर से चिपकी हुई थी। यह देख सास की चीख निकल गई। चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन एवं पड़ोसी एकत्रित हो गये। किसी प्रकार उसको इन्वेटर से अलग करने के बाद उसे चिकित्सक के पास ले आए। ...